सक्ती
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन करने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती की BPM को जान से मारने की धमकी देने वाले पर जुर्म दर्ज
सक्ती – सक्ती में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर युवक अनुराग निर्मलकर के द्वारा महिला BPM को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले अनुराग निर्मलकर के खिलाफ BNS की धारा 132, 221, 296, 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, अर्चना तिवारी ने बताया कि वह सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर BPM के पद पर पदस्थ है. सक्ती में बैठक चल रही थी. वहां अनुराग निर्मलकर शराब के नशे में आकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था और और गाली-गलौज कर रहा था. उसे बैठक रूम से बाहर निकालने के बाद से भी दोबारा से वापस आकर मीटिंग करने नहीं दे रहा था।