सक्ती

26 से 29 दिसंबर तक नैला जांजगीर के अग्रसेन भवन में होंगा आर्ट आफ लिविंग का एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम

सक्ती – आगामी 26 से 29 दिसंबर तक जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के श्री अग्रसेन भवन नैला में आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस आयोजन में ज्ञान, ध्यान और मौन का अद्भु त संगम होंगा,इस कार्यक्रम में आप पायेंगे-साल भर की थकावट, भाग दौड़ और टेंशन से राहत, गहरा विश्राम एवं आराम,जीवन की चुनौतियों (Challenges) से निपटने की शक्ति,एक नयी ऊर्जा एवं उत्साह का संचार,बहुत ही प्रभावशाली ध्यान प्रक्रियाओं से शरीर एवं मन का शुद्धिकरण,उच्च श्रेणी का आध्यात्मिक ज्ञान जो जीवन में खुश और शांत रहने में मदद करता है,और भी बहुत कुछ होगा इस विशेष शिविर में,आइए अग्रसेन भवन में दिनांक- 26 से 29 दिसम्बर 2024 तक इस शिविर का लाभ ले,एवम रिपोर्टिंग : 25 दिसम्बर शाम 5 बजे डॉ. योगेश अग्रवाल जी के सानिध्य में स्थान – श्री अग्रसेन भवन मेन रोड नैला जांजगीर (छत्तीसगढ़) में होंगा, उपरोक्त शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 6261545977,,9303830411,8962319553,8319549600, 9907292443, 9425537980 पर संपर्क कर सकते हैं