दृष्टिबाधित विद्यालय में प्रवेशोत्सव के साथ न्यौता भोज आयोजित

दृष्टिबाधित बच्चों की मदद के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर… अमृत विकास तोपनो कलेक्टर
दिव्यांगों के अनुग्रह से सभी ग्रहों से मिलती है बरकत… अधिवक्ता चितरंजय
सक्ती । दृष्टिबाधित विद्यालय के मदद के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है, यह बात कहते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि इस विद्यालय के लिए स्थाई आवास की समस्या का हल किया जाएगा तब तक वर्तमान आवास उन्हें उपलब्ध होता रहेगा।
दृष्टिबाधित विद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता ने अध्यक्षता की आसंदी से कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों के स्नेहप्रेम से मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति होती है, इसलिए जीवन के स्मरणीय पलों को सदैव इन बच्चों के बीच व्यतीत करता हूं,उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांग साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि है जिनके अनुग्रह से सभी ग्रहों का आशीर्वाद अपने आप मिल जाता है, इसलिए उनके चेहरे में मुस्कुराहट लाने हमें प्रयास करना चाहिए। आज दृष्टि बाधित विद्यालय के सभागार में आयोजित इन पलों में विशिष्ट अतिथि एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन ने दृष्टिबाधित विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है तो वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने दृष्टिबाधित विद्यालय के सुखदुख में सदा साथ खड़े रहने की बात कहते हुए बच्चों के स्थाई आवास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए संचालक बिंदेश्वरी आदिले ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुति किया तो वहीं आभार प्रदर्शन करते हुए संरक्षक जसबीर चावला ने विद्यालय के स्थापना से आज तक के सफरनामा की इतिहास साझा किया तथा जसवंत आदिले ने विद्यालय के प्रगति में हाथ लगाने वाले लोगों का स्मरण किया।
आज शाला परिवार के प्राचार्य ज्योति महंत, नीतू टंडन, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, महिला अध्यक्ष कांता यादव, पत्रकार संघ के योम लहरे, उदय मधुकर, राजा अमीर, हलधर साहु, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष दुलीचंद साहू, कोषाध्यक्ष सरोज दास महंत के साथ सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
इन पलों में विद्यालय के दृष्टिबाधित बच्चों ने संगीतमय मधुर गीतों के साथ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया तो वहीं कार्यक्रम के समापन पर आन्या ड्रीम्स _सक्ती की ओर से न्यौता भोज का आयोजन किया गया।