लीनेस चेयरपर्सन ने संस्कार शिक्षा पर करायी प्रतियोगिता

सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम-1संपदा सक्ती क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस संगीता तिवारी ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट संस्कार शिक्षा के अन्तर्गत शासकीय पू्र्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी में रामायण से सम्बन्धित प्रश्ननोउत्तरी प्रतियोगिता कराया। सर्व प्रथम मंचस्थ अतिथियों पूर्व एरिया आफिसर लीनेस लता नायक द्वारा सरस्वती माता के तैल चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया । डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस संगीता तिवारी ने रामायण ग्रंथ का संक्षिप्त वर्णन करते हुए, हमारे जीवन में उसका महत्व बताया।उसके पश्चात प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय आने वालो बच्चों को मोमेन्ट, प्रशस्ति पत्र , उपहार एवं चाकलेट प्रदान की और सभी प्रतिभागी बच्चों को संत्वना पुरुस्कार दे कहा कि आज नहीं जीते तो ये मत समझना कि हार हो गई और मेहनत करना हार के बाद ही जीत है सब के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार को भी अपने जीवन में स्थान देने के लिए प्रेरित किया| इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एक्क्यूटिव आफिसर लीनेस शालू पाहवा ने सभी बच्चों को संस्कार शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चों को अपने माता पिता गुरु जनो का आदर और सम्मान करना चाहिए तभी श्रेष्ठ, संस्कार वान व्यक्ति बनेगे और समाज की उन्नति में सहयोग करेंगे, क्लब अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर ने कहा कि रामायण से मर्यादा व संस्कार की सीख मिलती है रामायण हमें जीवन जीना सिखाती है। विद्यालय के प्राचार्य हीरानंद साहू जी ने कहा कि संस्कार शिक्षा से ही व्यक्ति का जीवन परिष्कृत होता है और देश का श्रेष्ठ नागरिक बनता है लीनेस संगीता जी ने प्राचार्य का प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मान किया इस कार्य क्रम का विशेष सहयोगी शिक्षिका निशा गुप्ता चौधरीजी एवं शिक्षक कश्यप सर का भी सम्मान किया विद्यालय प्रांगण में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लीनेस विजिया जायसवाल डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता सिंह, रामकुमार साहू, ललिता साहू, क्लब सचिव भगवती देवांगन, कोषाध्यक्ष पूनम साहू,मनीषा भारद्वाज, कुशल दर्शन, प्रभा जायसवाल, अमृता सिंह, प्रोजेक्ट प्रमोटर निकहत करीम खान एवं अन्य सदस्य उपास्थित रहे।