कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

आज जनदर्शन में कुल 28 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती- जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम अरसिया निवासी राज कुमार चंद्रा के द्वारा
स्थगन आदेश हटाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नन्दौरकला निवासी निर्मला कुरै द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जाजंग हीरा बाई नाई द्वारा ग्राम कोटवार के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा निवासी हिरदे राम चौहान ने अनावेदक के द्वारा गिराए गए डस्ट को हटाने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम नंदेली निवासी हेमलाल चंद्रा ने शासन के योजनांतर्गत भूमि खरीदी बिक्री की रोक हटाये जाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नंदेली भांठा निवासी गुरबारी पटेल ने पीएम आवास दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी महेश राम बरेठ ने वृद्धा पेंशन दिलाने के सम्बन्ध में, शिवकुमार यादव ने आधार कार्ड में नाम सुधरवाने के सम्बन्ध में, मनबोध चौहान ने पीएफ राशि दिलाने के सम्बन्ध में सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।