लापरवाह स्कूल वाहन चालक की शराबी हरकत से बड़ा हादसा टला, बाइक सवारों ने कूदकर बचाई जान – FIR दर्ज


सक्ती- शहर में एक दर्दनाक हादसे से उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक स्कूल वाहन के नशे में धुत चालक ने झूलकदम रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे, जिन्होंने सतर्कता दिखाते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, अमित अग्रवाल (सूरजभान)के सुपुत्र आदित्य अग्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात स्कूल वाहन चालक के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी चालक अत्यधिक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। लापरवाही के कारण बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों को जान बचाने के लिए चलती बाइक से कूदना पड़ा। स्थानीय लोगों की माने तो वाहन चालक पूरी तरह से शराब के नशे में था और वाहन को बेलगाम स्पीड पर चला रहा था उक्त वाहन का पता करने पर एक निजी स्कल के छोटे छोटे बच्चों को स्कूल ले जाने वाली वाहन है पता चला। पालक अपने बच्चों को इन्हीं दरूवे ड्राइवरों के भरोसे कैसे भेजे स्कूल ये समझने का विषय है।यदि बाइक सवारों ने समय रहते प्रतिक्रिया नहीं दी होती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। नगर में इस घटना के बाद स्कूल वाहनों की लापरवाही और ड्राइवरों की शराबखोरी और नगर के बीचों बीच बहुत अधिक स्पीड गाड़ी चलाने को लेकर ड्राइवरों और स्कूल मालिकों के ऊपर जनता का भारी आक्रोश है।