सक्ती

NHRSJC का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में दूरस्थ बस्तर के मानवाधिकार कार्यकर्ता हुए शामिल

किसी पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास ही इंसानियत है…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती ‌। किसी पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास ही इंसानियत है, और यह प्रयास राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग पूरी शिद्दत से कर रहा है, यह बात कहते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महताब राय के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के आसंदी से बताया कि हमारा संगठन परिवार भाव से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमेशा प्रयासरत है।
होटल महाराजा के सभागार में आयोजित में प्रदेश भर के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देहदानी डा राय ने कहा कि हम सभी इंसानियत ने नाते पीड़ित मानवता की सेवा अपना योगदान करें तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजनकों सफल बनाने हेतु प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से पधारे कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
पश्चात मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उपस्थित उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष रंजना दत्ता ने आग्रह किया कि आप सभी कार्यकर्ता शासन की हेल्प लाइन नंबरों के माध्यम से लोगों की मदद करें तो समाज के लिए अच्छी सेवा साबित होगी।
इस अवसर युवा प्रभाग के मृत्युंजय यादव, अनुसूचित जाति प्रभाग के महेंद्र पाटिल, आशुतोष विश्वास अधिवक्ता ने भी अपनी बात कहते हुए समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।
प्रदेश सम्मेलन का सफल संचालन दीपानिता बोस ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन कोरबा जिलाध्यक्ष मुकेश साहू ने किया।
इन पलों में सक्ती जिला से अध्यक्ष महेंद्र बरेठ,कांता यादव, उदय मधुकर, योम लहरे के साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए तो वहीं सफल बनाने कोरबा जिले से अध्यक्ष मुकेश साहू, सौरभ पटेल, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, सहदेव, शैलेंद्र सिंह मोरध्वज, मिर्जा इलियास, कमलेश्वरी, इंदु जांगड़े, चमेली बबीता, गिरजा ने सक्रिय योगदान दिया। इन पलों को यादगार बनाने प्रदेश समिति के देवेंद्र झलारिया ने स्मृतिचिन्ह प्रदान करने में भूमिका अदा की।