सक्ती

वन स्टेशन- वन उत्पाद के तहत सक्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ स्टॉल का शुभारंभ

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर के रेलवे स्टेशनों में स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने रेलवे कर रही सकारात्मक पहल


शुभारंभ अवसर पर नंदौर खुर्द की महिला स्व सहायता समूह द्वारा लगाया गया कोसे की साड़ियों का स्टॉल


सक्ती ‌। देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों में रेलवे प्रशासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्लेटफार्म पर स्थानीय उत्पाद, कलाकृतियां एवं आर्ट से संबंधित प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए अस्थाई रूप से 15 दिन हेतु स्वयं का स्टाल बनाकर उन्हें दिया जा रहा है, इसी श्रृंखला में शक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी 15 जून से परमेश्वरी स्व सहायता समूह नंदौर खुर्द सक्ती द्वारा 15 दिन हेतु अपने कोसे से निर्मित साड़ियों का स्टाल का शुभारंभ रेलवे एवं स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ
इस दौरान स्टाल की संचालक श्रीमती संगीता देवांगन एवं श्रीमती राधा देवांगन भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा इस अवसर पर रेलवे रायगढ़ के अधिकारी श्री ज्ञान जी ने कहा कि रेलवे के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्लेटफार्म नंबर एक पर यह स्टाल प्रारंभ किया गया है, तथा प्रत्येक 15 दिनों में विधिवत रेलवे की प्रक्रिया के तहत अलग-अलग उत्पाद एवं कलाकृतियों को बढ़ावा देने के लिए यह स्टाल उपलब्ध होगा, तथा शुभारंभ अवसर पर रेलवे प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा नागरिक गण भी मौजूद रहे

वहीं रेलवे द्वारा भी यह अपील की गई है कि सक्ती क्षेत्र के शहर एवं ग्रामीण इलाकों के ऐसे व्यक्ति जो कि रेलवे के इस वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल के तहत अपना अस्थाई रूप से स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करना चाहते हो,वे रेलवे से संपर्क कर सकते हैं,तथा रेलवे द्वारा की गई इस पहल का लोगों ने स्वागत भी किया है
तथा लोगों का कहना है कि प्रतिदिन रेलवे स्टेशन में हजारों की संख्या में क्षेत्र के प्रत्येक स्थानों से यात्री आना-जाना करते हैं, तथा स्थानीय स्तर के उत्पाद एवं अन्य रचनात्मक चीजों की जानकारी इस स्टाल के माध्यम से लोगों को मिलेगी जिससे क्षेत्र की भी पहचान बढ़ेगी