सक्ती
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
सक्ती – भारत शासन की योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों (जैसे कि राईस मिल, फ्लोर मिल, दाल मिल, आचार-पापड़ निर्माण, तेल मिल, बेकरी आदि) की स्थापना या उन्नयन हेतु 35ः सब्सिडीयुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जा सकते हैं। उक्त योजना में आवेदन करने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक (विगत 6 माह का स्टेटमेंट), राशन कार्ड, तथा मशीन के कोटेशन की प्रति ऑनलाईन अपलोड किया जाना आवश्यक है। अतः इच्छुक आवेदक उक्त दस्तावेजों के साथ वेबसाईट में जाकर स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं अथवा कार्यालयीन समय में कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सक्ती से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।