सक्ती

पुरेन्हा पारा का नुरेंद्र लोधी उर्फ सोनू गिरफ्तारअपने घर मे कर रहा था यह अवैध काम

सक्ती –  SP अंकिता शर्मा के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ सट्टा शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये थे इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरेन्हा पारा का नुरेंद्र कुमार लोधी उर्फ सोनू अपने घर के सामने अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति मिला। उक्त ब्यक्ति का नाम पता पूछने पर यह अपना नाम नुरेंद्र कुमार लोधी उर्फ सोनू पिता विजय कुमार लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड कमांक 14 पुरेन्हा पारा बताया। नुरेंद्र कुमार लोधी उर्फ सोनू के कब्जे से प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर और एक 02 लीटर वाली प्लास्टिक बॉटल में 02 लीटर तथा एक लीटर वाली प्लास्टिक बॉटल में 01 लीटर कुल 08 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्च्ची कच्च्ची महुआ शराब किमत 800 रू मिला। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी नुरेंद्र कुमार लोधी उर्फ सोनू को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के नेतृत्व में ASI एन्थोनी एवका प्रधान आर. उमेश साहू विनोद कंवर, संजू शर्मा , आरक्षक जोगश राठोर यादराम चंद्रा , शैलेन्द्र देवांगन, गौर सिंह कंवर, महिला आरक्षक दिव्यांश गोंड , रेखा कंवर का विशेष योगनान रहा।