सक्ती

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कबीर दास जी की जयंती पर प्रदेशवासियो को दी बधाई

सक्ती 11 जून । छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, सासंद ज्योत्सना महंत ने कबीर दास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में डाक्टर चरण दास महंत ने कहा है संत कबीर दास जी हिन्दी साहित्य के भक्ति कालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्य धारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने प्रदेश के भक्ति आन्दोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। महंत ने कहा कि जब भी भारत में धर्म, भाषा एवं संस्कृति की चर्चा होती है तो कबीर दास का नाम सबसे पहले आता है। कबीर दास ने अपने दोहों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को दर्शाया है। उनका जीवन दर्शन काव्य रचना प्रेरणादायक है और हम सभी के लिए अनुकरणीय है।” कबीर दास जी के दिखाएं मार्ग पर हम सभी चलें और अपना जीवन धन्य करें ।