सक्ती

एबीईओ होने के बावजूद दूसरे ब्लॉक के अपने करीबी एबीईओ को डीईओ ने बना दिया प्रभारी

बिर्रा/ बम्हनीडीह – जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा अश्वनी भारद्वाज ने बम्हनीडीह ब्लॉक को टारगेट कर रखा है । अतिशेष शिक्षक के मामले में साजिश कर जहाँ कलेक्टर को गुमराह में रखकर बीईओ एम डी दीवान के खिलाफ प्रतिवेदन देकर निलंबित कराया गया है। जबकि  बीईओ की सूची सही थी। जिले में ही फेरबदल किया गया और जिम्मेदार बीईओ को ठहरा दिया गया । अब फिर से बम्हनीडीह ब्लॉक में पदस्थ एबीईओ रत्ना थवाईत की जगह दूसरे ब्लॉक के अपने करीबी एबीईओ ललित जाटवर को बीईओ बम्हनीडीह का प्रभार दे दिया गया।  जो पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है ।  ब्लॉक में एबीईओ के रहते दूसरे ब्लॉक के एबीईओ को प्रभार नही दिया जा सकता है । इससे ऐसा लगता है कि डीईओ  बम्हनीडीह ब्लाक के खिलाफ साजिश रचने में कोई कसर नही छोड़ रहे है । इसके पहले इसी जिले में अकलतरा ब्लॉक में बीईओ के हटने के बाद वही पदस्थ एबीईओ रत्नमाला सिंह को प्रभारी बीईओ बनाया गया है। जो अभी भी अकलतरा में कार्य कर रही है । एक ही जिले में अलग अलग ब्लॉक के लिए डीईओ का अलग अलग अपना नियम कानून लोगों के समझ से परे है । अपनो को उपकृत करने के लिए वे नियम कायदों को भी दरकिनार कर दे रहे है । उनकी जब जैसी मर्जी मनमाने ढंग से आदेश कर रहे है । मानो ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा शायद उन्हें खुली छूट दे दी गयी है । सब जगह महिलाओं को उनके अधिकार दिलाए जा रहे है। लेकिन जांजगीर चांपा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज द्वारा महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ाया जा रहा है । उनके अधिकार का हनन कर अपने करीबी को बीईओ का प्रभार दे दिया गया है।  जो पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है और एबीईओ रत्ना थवाईत के अधिकार का हनन हो रहा है। युक्तियुक्तकरण कॉउंसलिंग में भी  डीईओ ने मनमानी की है। इसके बाद भी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है। यह बात पूरे बम्हनीडीह ब्लॉक के अलावा जांजगीर चांपा जिला में शिक्षकों और आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कलेक्टर को डी ई ओ कर रहे गुमराह
डीईओ द्वारा युक्तियुक्तकरण में अतिशेष शिक्षको के मामले में कलेक्टर को गुमराह किया गया।   लगभग सभी ब्लॉकों में खामियां रही जिसे सुधार कर कॉउंसलिंग किया गया है ।  लेकिन बम्हनीडीह ब्लॉक के खिलाफ प्रतिवेदन । अब बीईओ प्रभार के मामले में भी कलेक्टर को गुमराह कर अपने करीबी एबीईओ को बीईओ बम्हनीडीह का प्रभार दे दिया गया । यह बात लोगों की समझ परे से हैं।
बहरहाल कारण चाहे जो भी हो लेकिन विकासखंड बम्हनीडीह के शिक्षकों ने यहां पर पदस्थ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्ना थवाईत  को प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाने की मांग कलेक्टर महोदय से किए हैं।