सक्ती

गल्ला दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार – ₹17,935 की नगदी बरामद

डभरा ‌।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी पंकज अग्रवाल, निवासी कोटमी, ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर दराज में रखे ₹18,500/- चोरी कर लिए हैं। इस रिपोर्ट पर थाना डभरा में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। फुटेज में दुकान में पहले काम कर चुका युवक संदिग्ध नजर आया।

संशय के आधार पर मुकेश रात्रे उर्फ साका पिता भानू रात्रे, उम्र 28 वर्ष, निवासी कोटमी आवासपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर कुल ₹17,935 की नगदी बरामद की गई, जिसमें विभिन्न मूल्यवर्ग के नोट एवं सिक्के शामिल हैं। आरोपी को दिनांक 08 जून 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। डभरा पुलिस आमजन से अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस आपकी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु प्रतिबद्ध है।