लीनेस क्लब सक्ती ने बच्चों संग बनाया विश्व पर्यावरण दिवस

लीनेस अल्का कंवर के नेतृत्व में हुआ आयोजन
सक्ती । ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिट सी एम – 1 संपदा की अध्यक्ष अल्का कंवर के नेतृत्व में (एक डिस्ट्रिकट -एक सेवा) विश्व पर्यावरण दिवस जवाहर लाल नेहरू कालेज सक्ती में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बारे बतलाना मे बतलाया गया। पूर्व एरिया आफिसर लीनेस डॉक्टरेट शालू पाहवा ने कहा कि हमे अपने पर्यावरण को साफ रखना चाहिए। स्वस्थ पर्यावरण प्रकृति का संतुलन बनाए रखता है। पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है सभी बच्चों व सदस्यों ने ध्यान पूर्वक सुना और पौधा लगाया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विजया जयसवाल , ली. मंजू जयसवाल , सचिव भगवती देवांगन, ली. विनीता जयसवाल, ली. कालेश्वरी साहू, ली. मीरा देवांगन , ली. प्रभा जायसवाल , ली. रीता राज , शिक्षिका अमिता गवेल, बच्चें एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।