क्षतिग्रस्त सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप: 12 लोग घायल


सक्ती – सक्ती जिले मे देवगांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक पिकअप वाहन गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे की वजह क्षतिग्रस्त सड़क और ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, ग्राम सिलियारी (थाना कोसीर) से ग्राम परसाडीह सामाजिक कार्य से लौट रहे ग्रामीण देवगांव के पास उस समय हादसे का शिकार हो गए, जब पिकअप वाहन एक बड़े गड्ढे में चढ़कर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल डभरा 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 12 गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया है। डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई है। हादसा जिस देवगांव-घोघरी सड़क मार्ग पर हुआ, वह पिछले कई वर्षों से बदहाल हालत में है। सड़क का आधा हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है, लेकिन इसके बाद भी शासन-प्रशासन की अनदेखी बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया गया है।लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि ग की है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए, ताकि और जानमाल का नुकसान न हो। फिलहाल यदि समय रहते सड़क की मरम्मत कराई जाती, तो आज यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने शासन से मांपुलिस घटना की जांच कर रही है और घायलों का इलाज रायगढ़ में जारी है। इन घायलों को किया गया रायगढ़ रेफर सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें डगनिया निवासी 18 वर्षीय विवेक कुमार नट, सिलियारी निवासी 22 वर्षीय शकुन नट पति राज नट, 21 वर्षीय राम नट पिता सुखलाल, बालपुर निवासी 42 वर्षीय कालिंदी नट पति मंगतू नट, शिलाडीह निवासी 30 वर्षीय सावन नट पिता झूमक लाल नट, डगनिया निवासी 12 वर्षीय अल्ताफ नट पिता अरुण, सिलियारी निवासी 11 वर्षीय शिवानी नट पिता रमेश नट, डगनिया निवासी 20 वर्षीय अभिषेक नट पिता अरुण नट, 9 वर्षीय कृष्ण नट पिता सुखलाल, 9 वर्षीय राधे नट पिता सुखलाल निवासी सिलियारी, 42 वर्षीय किशन नट पिता झूमक लाल और 35 वर्षीय सुकांति नट पति सुखलाल नट निवासी सिलियारी शामिल हैं। सभी घायलों को डभरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।