सक्ती
राम कथा के माध्यम से पूरी दुनिया में प्रभु श्री रामचंद्र जी का अपनी अमृतमय वाणी से कर रहे हैं बखान

खरसिया – प्रेममूर्ति संत प्रेम भूषण जी महाराज के कृपा पत्र पुज्य राजन जी महाराज का आगमन खरसिया में होने जा रहा है,जिसमें 28 मई को सुबह 09.30 बजे से भगवत चर्चा का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर खरसिया में रखा गया है| विगत दो वर्ष पूर्व नगर में आयोजित पुज्य राजन जी द्वारा भव्य राम कथा का लाभ लोगों ने लिया था|आज देश और विदेश में लाखों लोगों को अपनी राम कथा तथा मधुर भजनों से लोगों के बीच अलग ही जगह बनाई है,आयोजन समिति के द्वारा सभी को कार्यक्रम का लाभ और महाराज के दर्शन का लाभ का आग्रह किया गया है |