दो दिवसीय नसों की समस्या निवारण का सबसे बड़ा शिविर रायगढ़ शहर में 27 एवं 28 मई को होगा

रायगढ़ – रायगढ़ शहर के समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया द्वारा आगामी 27 एवम 28 मई को शहर के आशीर्वाद पुरम कालोनी के बगल मेन रोड बड़े रामपुर नगरवन गार्डन के ठीक सामने दीनदयाल रतेरिया बगीचा में नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,प्रथम दिवस 27 मई को दोपहर 12.15 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवम द्वितीय दिवस 28 मई को प्रातः 10.15 से दोपहर 4 बजे तक नस से सबधित मरीजों की जांच की जाएगी,इस शिविर का आयोजन दीनदयाल रतेरिया की प्रेरणा से किया जा रहा है। वहीं इस शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति से शरीर के नसों की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया जाएगा,शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नसों के चिकित्सक शिरकत करेंगे जो नसों, घुटने, लकवा,कमर पीठ व गठिया रोग व अन्य समस्याओं में बड़ों व छोटे बच्चों का जांच उपचार करेंगे उपरोक्त शिविर के आयोजक नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में गठिया, आर्थोराइट्स, लिंगामेंट इंजुरी, ऑस्टियोपोरोसिस, जबड़ों का ना खुल पाना, नसो का दब जाना, पुरानी चोट, रीढ़ की हड्डी का तिरछा होना, स्लिप डिस्क पैरों में भारीपन, झुनझुनी, साइटिका, कंधा, कूल्हे का दर्द, हर्पिस के बाद नसों का दर्द, स्तनों में गांठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ सहित अनेक समस्याएं इसी तरह बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एडी उठाकर चलना, हाथ पैरों का तिरछापन, कम सुनना, कम देखना, विलंब शारीरिक विकास, सेरेबल पॉल्सी, में लाभ लिया जा सकता है एवं यह शिविर नसों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की दिशा में काफी सार्थक सिद्ध होगा