सुशासन तिहार में मसनियाकला की नीता राठिया को मिला राशन कार्ड

सक्ती – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्राम मसनियाकला की निवासी नीता राठिया के जीवन सुशासन तिहार में बदलाव आया। नीता को राशन कार्ड प्रदान किया गया है, जिसके लिए उन्होंने सुशासन तिहार के पहले चरण में आवेदन किया था। यह राशन कार्ड उन्हें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन प्राप्त करने में मदद करेगा। इस योजना के तहत नीता राठिया और उनके परिवार को अब हर महीने अनाज मुफ्त मिल सकेगा, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा। नीता राठिया ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राशन कार्ड की कमी एक बड़ी समस्या थी। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में उन्हें काफी परेशानी होती थी। सुशासन तिहार के पहले चरण में जब उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया, तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी यह मांग पूरी होगी। समाधान शिविर में जब उन्हें राशन कार्ड सौंपा गया, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। नीता ने कहा कि अब हमें राशन मिल सकेगा और घर का खर्च चलाने में आसानी होगी। इसके लिए नीता राठिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए सुशासन तिहार के पहल को बहुत ही सराहनीय पहल बताया।