ब्रह्मकुमारीज के प्रयास से निखर रहा है बच्चों का व्यक्तित्व

सक्ती – बालक बालिकाओं के चरित्र, व्यवहार, और भावनात्मक शैली को बेहतर बनाने की प्रक्रिया ही व्यक्तित्व विकास है और इस हेतु ब्रह्मकुमारीज, सक्ती कुंज सेंटर, सक्ती प्रेरणा समर कैंप के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रयासरत है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने ब्रह्मकुमारीज सेंटर में आज बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन को देखकर कहा कि ब्रह्मकुमारीज बहनें अपने सामाजिक सरोकार के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयासरत हैं तथा उनका प्रयास प्रशंसनीय होने के साथ ही समाज के लिए अनुकरणीय हैं क्योंकि इस अवसर पर बच्चों को अपने आप को समझने के साथ अपनी कमजोरियों को दूर कर और बेहतर बनने की प्रेरणा मिलती है। केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन के मार्गदर्शन एवं ब्रह्माकुमारी रचना बहन के सान्निध्य में आयोजित प्रेरणा समर कैंप में शकुंतला बहन , कांति बहन, शांति बहन, आरती बहन आदि ब्रह्मकुमारीज बहनों के द्वारा बच्चों को नृत्य, सामान्य ज्ञान, ड्राइंग_पेंटिंग के साथ अनुशासन, संस्कार एवं मेडिटेशन राजयोग आदि का नित प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही चेतन भाई के द्वारा आत्म रक्षार्थ कराते का भी प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने बताया कि सात दिवसीय प्रेरणा समर कैंप का समापन २३मई २०२५ को होगा जिसमें सात दिवसीय समर कैंप में प्रशिक्षित प्रतिभागियों के द्वारा हासिल प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया जाएगा तथा अतिथियों के द्वारा प्रतिभाओं का अभिनंदन किया जाएगा।आज इन पलों करीब ५० बालक बालिकाओं के साथ ही अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही।