दुर्गा विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सक्ती । नगर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा विसर्जन एवं मुस्लिम समुदाय का त्यौहार ईद मिलादुन्नबी त्यौहार शांतिपूर्वक से मनाने हेतु शांति समिति की बैठक 3 अक्टूबर सोमवार की शाम को थाना परिसर में आयोजित की गई, उल्लेखनीय है कि नगर में इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसमें लगातार 9 दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना जोर शोर से की जा रही है अब विसर्जन का समय आ गया है ऐसे में विभिन्न सार्वजनिक पंडालों में दुर्गा विसर्जन को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी दुर्गा उत्सव समिति को कहा गया कि वे निर्धारित समय पर ही दुर्गा विसर्जन करें एवं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी दो समिति आमने सामने ना हो जिससे विवाद की स्थिति बनती है इसलिए शासन प्रशासन द्वारा सभी दुर्गा उत्सव समितियों को एक निर्धारित रूट मे चलकर ही दुर्गा विसर्जन की अनुमति प्रदान की गई है इसी प्रकार 9 अक्टूबर को मुस्लिम समुदाय के हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन मनाया जाएगा समुदाय द्वारा इस जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाला जाता है जिसे भी शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्र पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर शांति समिति की बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ, थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ,नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना सहित नगर के पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर अपने अपने सुझाव भी दिए ।