सक्ती

आबकारी वृत्त मालखरौद में चढ़ी भट्ठी में महुआ शराब बनाते शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती –  प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला  के मार्गदर्शन में  दिनांक 15/5/25 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को वार्ड नंबर 5 जमगहन थाना मालखरौद निवासी सम्मेलाल पिता अभयराम के द्वारा अपने घर के पीछे बाड़ी में एक झोपड़ी में महुआ शराब बनाने की अवैध भट्ठी संचालित करने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने सम्मेलाल के घर छापामार कार्रवाई में महुआ शराब की चढ़ी भट्ठी सहित 8 लीटर महुआ शराब बरामद किया ।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।