नही रहे IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनर्लिस्ट के विक्रम राव

सक्ती – नही रहे के विक्रम राव,जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने दी श्रद्धांजलि,प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा- पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति,भारतीय पत्रकारिता जगत ने आज अपना एक स्तंभ खो दिया सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर सक्ती-देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का आज दिनांक-12 मई 2025 दिन-सोमवार को सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. के बिक्रम राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे,और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।उनका पार्थिव शरीर 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है, डॉ के विक्रम राव के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने डॉ के विक्रम राव को अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह वज्राघात सहने की शक्ति दे डॉ के विक्रम राव के निधन पर छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन परिवार की ओर से श्रद्धांजलि देने वालों में अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एन आर के पिल्लई,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य,प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नीलाल अग्रवाल, प्रदेश महासचिव कृष्ण कन्हैया गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, प्रदेश सलाहकार राजेश वैष्णव, अश्वनी पटनायक, प्रदेश सचिव विपुल कनैया, प्रदेश सचिव पी के तिवारी, विजयलक्ष्मी चौहान,रूपेश श्रीवास,सुशील तिवारी, एच डी महंत,रवि सेन, विजय लाल,शेख मकबूल ,संजय लिखितकर,रोमी सलूजा,मनीष दयाल,राहुल सेन, अजय दास वैष्णव प्रमुख है