सक्ती

सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष ने गौवंशियों के लिए की पानी की व्यवस्था बनवाई

सक्ती –   सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने गौवंशियों की देखभाल के लिए एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने अपने निजी व्यय से शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर गौवंशियों के लिए पानी के कोटने (हौज) की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है । इस पहल का उद्देश्य गर्मी के मौसम में गौवंशियों को स्वच्छ और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें निर्जलीकरण से बचाया जा सके। अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था जल्द ही सक्ती के विभिन्न हिस्सों में लागू की जाएगी, जिससे गौवंशियों को राहत मिलेगी । नगरवासियों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्तम उदाहरण बताया। स्थानीय निवासी कमलेश अग्रवाल ने कहा, “यह कदम न केवल गौवंशियों के लिए लाभकारी है, बल्कि यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक भी है । नगरपालिका अध्यक्ष ने अन्य नागरिकों से भी इस तरह के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है, ताकि सक्ती को और बेहतर बनाया जा सके ।