सक्ती मे 18 दिन बाद युवक की हुई घर वापसी

सक्ती – सक्ती जिले से 18 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुआ युवक आखिरकार सकुशल अपने घर लौट आया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक ने खुद पुलिस को फोन कर अपनी मौजूदगी की जानकारी दी और कहा कि वह निजी कारणों से स्वेच्छा से कहीं चला गया था। इस घटना ने पहले जहां परिजनों और पुलिस को चिंता में डाल दिया था, वहीं अब युवक की सुरक्षित वापसी ने सबको राहत दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवक पिछले 18 दिनों से किसी निजी परेशानी के चलते घर से दूर था। जैसे ही उसने स्थिति सामान्य समझी, उसने खुद सक्ती पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल उसके परिवार तक पहुँचाया। घर वापसी पर परिजनों की आंखें नम हो गईं और पूरे मोहल्ले में सुकून का माहौल बन गया। इस मामले में पुलिस ने संवेदनशीलता और सक्रियता दिखाते हुए लगातार युवक की तलाश जारी रखी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के बयान को दर्ज किया गया है और प्रारंभिक जांच में कोई आपराधिक एंगल सामने नहीं आया है। यह है पूरा मामला दरअसल, सक्ती नगर के झुलकदम मे रहने वाला युवक लक्ष्मण देवांगन उर्फ राजू (34 वर्ष) 17 अप्रैल को दोपहर 1 बजे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। जैसे ही युवक के दोस्तों और परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। काफी समय के बाद भी जब युवक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच 18 दिन बाद युवक ने खुद पुलिस को फोन कर सकुशल होने की जानकारी दी। साथ ही उसने घर वापस लौटने की भी इच्छा जताई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को सकुशल उसके परिवार तक पहुंचा दिया है। यह घटना न सिर्फ सक्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, बल्कि यह भी दिखाती है कि मानसिक दबाव और व्यक्तिगत कारणों को समय रहते समझना कितना ज़रूरी है।