सरपंच संघ जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष चुने गए अमित राठौर

सक्ती – जिला मुख्यालय सक्ती के अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र के सरपंचों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच एवं जनपद पंचायत सक्ती में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया है,इस अवसर पर उपस्थित सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से अमित राठौर पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपना मुखिया चुना तथा कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में सक्ती विकासखंड जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र में ग्राम पंचायतो के हित में निरंतर काम होगा तथा पंचायतो में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी आसानी से होगा वही जनपद पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद अध्यक्ष ने भी नवनिर्वाचित सरपंच संघ की कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तथा सरपंच संघ जनपद पंचायत सक्ती की नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष अमित राठौर सरपंच ग्राम पंचायत किरारी (बाराद्वार ) उपाध्यक्ष श्रीमती राखी अशोक यादव सरपंच ग्राम पंचायत सोंठी, चंद्र कुमार सोनी ग्राम पंचायत टेमर,सचिव श्रीमती कलावती संडे, कोषाध्याय सरस्वती, सहसचिव विशाल जांगड़े, मीडिया प्रभारी फुलेश्वरी रूपेश, संरक्षक गण- नूतन गणेश चंद्रा, गीता रतिराम सिदार, तारा देवी साहू,ज्योतिष राठौर,रवि सिदार एवं शिवनाथ सिदार को बनाया गया है, सरपंच संघ सक्ती के अध्यक्ष चुने जाने पर अमित राठौर ने कहा है कि हमारे सक्ती विकासखंड जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र के सभी सम्मानित सरपंचों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करूंगा एवं अपने प्रभार वाले क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वन में सुविधा मिले तथा किसी भी प्रकार की काम करने में कोई दिक्कत ना हो इस दिशा में हम सब मिलजुल कर काम करेंगे वहीं अमित राठौर के सरपंच संघ अध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्र वासियों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,।