सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने एक डिस्ट्रिक्ट  एक सेवा के तहत मजदूरों को पिलाया शरबत

सक्ती ‌। आल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती क्लब की अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर ने एक डिस्ट्रिक्ट एक सेवा के तहत तपती गर्मी में 1 मई को गृह निमार्ण करने वाले मजदूरो को पानी,शरबत, एवं अंकूरित मूंग,चना का वितरण किया। इस अवसर पर लीनेस अनीता सिंह, लीनेस पूनम साहू, मीरा देवांगन, कलेश्वरी साहू, अमृता मेम,रेखा साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।