डॉ महन्त पर आर्शीवाद बनाये रखे – गिरधर जायसवाल


सक्ती । कई दशकों से सक्ती उपेक्षित रहा हैं आप सबने डॉ चरण दास महन्त को इस क्षेत्र का सेवक बनाकर विकास के द्वार खोल दिए हैं ,कई पार्टी कई नेता सक्ती को जिला बनाने के लिए दशकों से आश्वासन दे रहे थे। लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जब से सक्ती विधानसभा से विधायक बने तब से सक्ती के विकास के रास्ते खुले और सक्ती जिला बना । आप सब हमारे नेता पर ऐसे ही आशीर्वाद बनाकर रखें उक्त विचार ग्राम अर्जुनी में आयोजित ग्राम संपर्क अभियान के तहत एवं दुर्गा उत्सव समिति के कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं डॉ चरणदास महंत के प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कही। समाजसेवी पिंटू ठाकुर ने कहा कि आपके हर समस्या के निराकरण के लिये हम हमेशा खड़े रहेंगे एव गांव को विकसित करने में सहयोग करेंगे ।
नवरात्रि पर्व महोत्सव पर ग्राम पंचायत सपनाई पाली में रंगोली प्रतियोगिता राजीव युवा मितान क्लब के तहत् अध्यक्ष धनंजय भार्गव, उपाध्यक्ष संजय सिदार, सचिव हेमंत प्रताप, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार एवम सभी सदस्यों द्वारा गांव कि बीच बस्ती में माता समलाई चौक में रंगोली प्रतियोगिता,जलेबी प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, सुरेश देवांगन ,लेखराज गवेल , पूर्व सरपंच जांगडे , पूर्व पंच महेत्तर भार्गव एवम वर्तमान पंच अमर जांगड़े , केशव पटेल, हीरालाल साहू , बडगड़िहा सिदार ,अधरिया राम जांगड़े आदि वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के स्वागत की कड़ी में ज्योति कलश महिला समूह से ज्योति, दिव्य और महिमा महिला समूह से मस्तूरी गोस्वामी, यशोदा जांगडे द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले 3री कक्षा में पढ़ती आयशा जांगडे द्वारा (अरपा पैरी के धाम) राज गीत गाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। उसके बाद गांव कि माताएं बहनें द्वारा मटका फोड़, जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में सभी लोग बड़ चढ़ के प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी खेलो का आनंद लिए। विजेता, उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया गया सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार दिया गया। अंत में ग्राम पंचायत सपनाई पाली में प्रतियोगिता धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विशाल कुमार, धनंजय भार्गव, जोगेंदर चंद्रा, चंद्रभान पटेल, सागर जांगडे, अमर जांगडे, हेमंत प्रताप, संजय कुमार, जय भार्गव, नवीन सिंह, शिवलाल यादव, किशन सिंह, कुमार सिंह, सितगीर गोस्वामी, भागी सीदार, शेखर महंत, रघु महंत, विक्रम महंत अमृत पटेल, विश्ववंत गोस्वामी, जय खुटे, जीवन जांगडे, बेधन जांगड़े, मनीष जांगडे, शिवा सिंह, नंदा जांगड़े, अमित खूंटे, नारायण पटेल, उमेश सिदार, मंझला सिदार, जसवंत सिंह, दुष्यंत सिंह, आलोक जांगडे शिवदयाल जांगडे,सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।