सक्ती

दलित युवक को नग्न कर पीटने वाले 4 आरोपी पकड़ाए

सक्ती –  सक्ती जिले में एक दलित युवक को नग्न कर मारपीट मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार हुए है। मालखरौदा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को हुई इस घटना में पीड़ित युवक को रातभर प्रताड़ित किया गया। ग्राम बासिन का युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने ग्राम रबेली गया था। युवती के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया। आरोपियों ने युवक को पकड़कर रात भर मारते रहे। उसके शरीर में सुई भी चुभोई गई। अगले दिन सुबह उसे चौराहे पर नग्न करके घुमाया और फिर मारपीट की। पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। युवक को बीच चौराहे में खूब मारा युवक को गंभीर चोटें आई युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ जारी दैनिक भास्कर डिजिटल में प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। साक्ष्य संकलन के बाद विधिवत गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।