भरोसे का पर्व है सुशासन तिहार अमरीका प्रसाद कंवर

सक्ती – छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार अब महज़ एक प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि जनविश्वास और सहभागिता का उत्सव बन चुका है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों तक, आमजन पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं। आमजन को विश्वास है कि उनकी समस्याओं का समाधान पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाएगा। इसी क्रम में जनपद पंचायत सक्ती अन्तर्गत ग्राम पंचायत जाजंग निवासी अमरीका प्रसाद कंवर ने ग्राम बेलाचुआ से ग्राम डोड़की की ओर आने वाली माइनर नहर जो कि बड़े नहर से ऊपर है । जिस कारण किसानों के खेत में सिचाई करने में परेशानी हो रही है । जिसे निचे करने की मांग अमरीका प्रसाद कंवर द्वारा की गई है । उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार आमजनता के लिए भरोसे का पर्व है ।उन्होंने कहा कि पहले छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब अपनी समस्या को ग्राम पंचायत में स्थापित समाधान पेटी में डालकर सीधे शासन-प्रशासन तक पहुँचा पा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन नीतियों की मुक्त कंठ से सराहना की है।