महिला से छेड़छाड़ कर 02 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती- डमरा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया 27.07.2024 को दरम्यानी रात्रि करीबन 01.15 बजे इसके परिवार के बड़े भाई गोविन्द जोल्हे इसके घर आकर इसके सोये बिस्तर पर आकर सो गया प्रार्थीया के पहने हुए कपड़ा सलवार शूट को उठाकर बदन को छु रहा था। प्रार्थीया के द्वारा मना करने पर उसके मुँह में अपने हाथ से दबाकर हाथ भुजा एवं स्तन को दबा रहा था। जिसे देखकर प्रार्थीया के द्वारा अपने बचाव करने से गोविन्द जोल्हे छोड़कर भाग गया घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा महिला/बालिका संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल 02 माह से फरार आरोपी गोविन्द जोल्हे पिता रावतराम जोल्हे उम्र 30 साल साकिन छुछुभांठा थाना डभरा को दिनांक 18. 11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में उनि. सी.एम मालाकार, प्र.आर. हेमंत राठौर, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।