श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ९९ वीं महाआरती में पंडित आकाश मिश्रा हुए शामिल

सक्ती – नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ९९ वीं महाआरती में शामिल पंडित आकाश मिश्रा (पौना अकलतरा) के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया। पंडित आकाश मिश्रा ने कहा कि हनुमान लला के आशीर्वाद से महाआरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला जिसके लिए श्री सिद्ध हनुमान परिवार के प्रति आभार जताते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हिंदुत्व जागरण की दिशा में महाआरती महती कदम है इसके लिए हनुमान मंदिर परिवार का प्रयास प्रशंसनीय है। आज सभी ने मंगलवार की ९९ वेंमहाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया। आज हनुमान जी का शाम श्रृंगार टिंकू देवांगन, भोग प्रसाद यातायात थाना प्रभारी, अमित कुमार तंबोली पप्पू खर्रा के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, रामगोपाल देवांगन व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल , खुशबू गबेल, नितेश पांडे, नितेश श्रीवास्तव, गणपत प्रसाद साहू की ओर से कराया गया। आज श्री सिद्ध हनुमान परिवार में स्केच आर्ट के हुनरबाज टंकेश्वर टिंकू देवांगन के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अधिवक्ता चितरंजय पटेल चंद मिनटों में कार्टून पिक बनाकर भेंट किया जिसकी उपस्थित लोगों ने तारीफ करते हुए श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने उनका सम्मान किया गया तो वहीं गर्मी में पशुओं के लिए पानी व्यवस्था करने हेतु गौ सेवकों एवं वैष्णव देवी मंदिर (उल्दा) के पदयात्रियों का सौभाय माला पहना कर अभिनंदन किया गया। विदित हो कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से इस साल भी १२अप्रैल को भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं से शामिल होकर तन मन धन से सहयोग करने का आग्रह किया गया।