सक्ती
पंडरिया धाम में अष्टमी पर हुआ हवन, नवमी पर कल होगा कन्या पूजन एवं भंडारा

बाबा धर्मराज की तपस्थली में नवरात्रि पर बैगिन माता के साथ हनुमान लला का मिल रहा आशीर्वाद
सक्ती – पंडरिया धाम में बैगिन माता के दरबार में चैत्र शुक्ल अष्टमी पर विजय मुहूर्त में हवन संपन्न हुआ जिसमें उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ ग्राम सरपंच सरपंच संतोष सिदार सपत्नीक शामिल हुए। अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया छीता पंडरिया जंगल में बैगिन_बैगा चौरा में मातारानी के साथ हनुमान लला का दर्शन करने के साथ लोग बाबा धर्मराज से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आज अष्टमी में बाबा धाम में उपस्थित अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के दुलीचंद, अजीत चौहान के साथ कमलेश चौहान एवं ग्रामीणों ने बताया कि कल सुबह १० बजे बैगिन माता चौरा परिसर में कन्या पूजन के साथ भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है। इस अवसर भजन कीर्तन भी होगा।