सक्ती

निधन –  श्री मति आशा देवी शर्मा

सक्ती –  शहर के  राजेश शर्मा ठेकेदार की धर्मपत्नी एवं अमंक जोशी की पूज्य माता  मति आशा देवी शर्मा जी का आज दिनांक- 4 अप्रैल 2025 दिन-शुकवार को सुबह 4:00 बजे आकस्मिक निधन रायपुर में निजी हॉस्पिटल में  इलाज के दौरान हो गया है, आज दिनांक- 4 अप्रैल 2025 दिन-शुकवार को उनकी अंतिम संस्कार यात्रा निवास जे बी dav के पास से सुबह 12:30 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्ति धाम के लिए निकली उनके अंतिम संस्कार यात्रा में सक्ती नगर के समस्त गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु रिश्तेदार सभी उपस्थित थे सभी ने उन्हें नम आंखों से अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की उनके अंतिम संस्कार यात्रा में नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं रिश्तेदार उपस्थित थे उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अमंक जोशी ने दी ।