अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने लिया महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती भरत महाराज का आशीर्वाद

सक्ती – 13 नवंबर को अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष एवं नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल अपने धर्म प्रेमी साथियों के साथ जांजगीर- चांपा जिले की पावन पुनीत पावन धारा माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के सानिध्य में चल रहे राष्ट्रीय स्तर के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए पहुंचे, इस दौरान अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने व्यास पीठ पर विराजमान भक्तों को कथा का रसपान करवा रहे परम पूज्य भरत महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि शिवरीनारायण में चल रहा यह धार्मिक अनुष्ठान हम सभी के लिए गौरव की बात है,कि आपके सानिध्य में इतना बड़ा आयोजन हम सभी को देखने का एवं हमें शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ तथा श्यामसुंदर अग्रवाल ने इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही पूरी टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया
13 नवंबर को भी महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के द्वारा सुदामा चरित्र एवं श्रीमद् भागवत के विभिन्न प्रसंगों का बहुत ही सुंदर ढंग से व्याख्यान किया तथा पूरे कार्यक्रम के दौरान दूर-दराज से पहुंचे लोग सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण में भी जुटे हुए हैं एवं इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था ,महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती महाराज ने भी कथा श्रवण करने पहुंचे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि सदैव आप इसी तरह से धर्म के कामों में अपनी भागीदारी करते रहे एवं जीवन के व्यस्त समय में से समय निकालकर दर्शन के लिए अवश्य पहुंचे,इस दौरान अग्रवाल सभा सक्ती के सचिव कन्हैया गोयल, अग्रवाल सभा सक्ती के कार्यक्रम संयोजक मनीष कथुरिया एवं मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल भी मौजूद रहे, तथा कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे शिवलिंग निर्माण का अभिषेक भी कराया गया