सक्ती

सांसद कमलेश जांगड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर ने अपने कर कमलो से हितग्राहियों को प्रदान किया कृत्रिम अंग

सांसद कमलेश जांगड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर ने अपने कर कमलो से हितग्राहियों को प्रदान किया कृत्रिम अंग kshititech

सक्ती  – भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार सक्ती जिले के चयनित दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठजनों हेतु सहायक उपकरणों, कैलीपर्स व कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए आज  6 मार्च 2025 गुरुवार को सामुदायिक भवन सक्ती  में  शिविर का आयोजन किया गया  । इस शिविर में जिले के 217 हितग्राहियों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया, जांजगीर-चांपा जिले की सांसद कमलेश जांगड़े , नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने करकमलो से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया, कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी संबोधित किया , इस दौरान दिव्यांग जनों के चेहरो पर खुशी तथा संतुष्टि का भाव देखने को मिला , कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवाशीष बनर्जी ने किया । कलेक्टर ने जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व समस्त नगरीय निकाय मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र जारी कर सभी चिन्हांकित दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठजनों को शिविर स्थल पर उपस्थिति रहे । उल्लेखनीय है कि जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ट नागरिकों को एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत उनके आवश्यकतानुसार नि:शुल्क (ट्रायसायकल, मोटराईज्ड ट्रायसायकल, वैशाखी, श्रवण यंत्र, स्वेत छडी. स्मार्ट फोन, डेजिप्लेयर इत्यादि) कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु मूल्यांकन एवं मापन शिविर का आयोजन किया गया , इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, सक्ती नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद  अनीता गोपाल, वार्ड नंबर एक की पार्षद श लता रात्रे,अनीता सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं जिले से आए दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे ।