सक्ती

सक्ती नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी दीनदयाल खेतान (कमांडो) अनोखे अंदाज में कर रहे हैं चुनाव प्रचार

सक्ती ‌। नगर पालिका की में अध्यक्ष पद हेतु सात उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं जिसमें चिराग अग्रवाल‌ कमल छाप से , रीना अग्रवाल पंजा छाप से , श्याम सुंदर अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऑटो छाप से, रामदीन टंडन हाथी छाप से , रमाबाई सिदार आरी छाप से , संतोष कुमार झाड़ू छाप से तथा दीनदयाल खेतान (कमांडो) केतली छाप से खड़े हुए हैं । सभी प्रत्याशी दिन रात चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत कर रहे हैं घर-घर जाकर आम जनता से मिलकर उनके पांव छूकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं इसी कड़ी में एक अनोखा निर्दलीय प्रत्याशी दीनदयाल खेतान कमांडो जिनका चुनाव चिन्ह केतली छाप है उसे लेकर वह अपनी खुद की मोटरसाइकिल में अपना बोर्ड लगाकर बाइक में लाउडस्पीकर में राष्ट्रगान बजा कर देश भक्ति की गीत लोगों को सुना सुना कर जगाने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने बताया कि सक्ती नगर पालिका में जितने भी पूर्व अध्यक्ष रहे हुए हैं उनके द्वारा हर कार्यों में चाहे वह सड़क बनाने का हो , नाली बनाने का हो तालाबों की सफाई का हो परिसर बनाने का हो सभी कामों में भारी भ्रष्टाचार किया हुआ है भ्रष्टाचार की वजह से करोड़ों रुपया उनके द्वारा कमाया गया है यह मुझे बर्दाश्त नहीं हो रहा है जनता का पैसा इस तरह से लुटाया जा रहा है विकास के नाम पर जनता से धोखाधड़ी किया जा रहा है इसलिए मैं आम जनता से अनुरोध करता हूं कि मुझे एक बार नगर पालिका अध्यक्ष पद में चुनकर कुर्सी दिलवाएं ताकि मैं नगर पालिका में व्याप्त सभी भ्रष्टाचार को खत्म कर सकूं आम जनता की गाढ़ी कमाई का सही उपयोग हो सके जिन्होंने भी भ्रष्टाचार करके काला धन कमाया है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जा सके तथा उनकी जांच करवा दंडित किया जा सके यही मेरा आम जनता से अनुरोध है कि मेरा चुनाव चिन्ह केतली छाप में अपना मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से बिजली बनने ताकि मैं आप लोगों की सेवा कर आपके कामों में सहयोग कर आपके काम आ सकूं । वे अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक थैली में बहुत सी मात्रा में चॉकलेट गोली रखे हुए हैं जिसे उन्हें जहां भी कोई बच्चा दिखाई देता है वह उन्हें बाट देते है तथा अपने चुनाव प्रचार के खर्चे के लिए वह आम जनता से सहयोग राशि की भी मांग कर रहे हैं जो भी जनता उन्हें दे दे वह उसे स्वीकार कर लेते हैं ,इनका यह मानना है कि यदि सक्ती नगर से भ्रष्टाचार को संपूर्ण रूप से खत्म करना हो तो मुझे वोट देवे ताकि मैं नगर पालिका अध्यक्ष बनाकर समस्त बेईमानों को सबक सिखा सकूं एवं जड़ से भ्रष्टाचार खत्म कर सकूं, इसलिए सक्ती के नागरिक गण से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।