छत्तीसगढ़ केमिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा सक्ती में रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जनवरी को

सक्ती – आल इंडिया मेडिकल एसोसियन के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंदे के 75 वें जन्मदिवस व आल इंडिया मेडिकल एसोसियन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त भारत देश के सम्पूर्ण जिलों में रक्तदान शिविर का अयोजन संगठन द्वारा किया जा रहा हैं । इस आयोजन का नाम गिनीज बुक में लिखा जावेगा , सभी विक्रेताओं के द्वारा अपना योगदान देकर औषधि विक्रेता संघ का नाम गिनीज बुक में लिखा कर अपनी संगठन की एकता का परिचय देने का संकल्प लिया है एवं सभी के द्वारा स्वयं या अपने इष्ट, मित्र,बंधुओं के द्वारा दो,तीन यूनिट रक्तदान करवाने का संकल्प लिया है। इस कड़ी में सक्ती जिले में रक्तदान करने व कराने हेतु 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती पहुंच कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु रक्तदान के महत्व को बताते हुए आमजन से भी अपील की गई है । रक्तदान जीवन दान है आपके एक रक्तदान से तीन मरीजों का जान बचाई जा सकती है रक्तदान करने से पहले आपको ब्लड प्रेशर हिमोग्लोबिन आर ब्लड ग्रुप की जांच रिपोर्ट मुफ्त में मिलेगी। रक्तदान समाज में एकता अखंडता और सत्र भावना का संदेश फैलता है रक्तदान से जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है जिसे स्वयं का महत्व समझ में आता है और जीवन के प्रति नजरिया बदलता है।
कौन कर सकता है रक्तदान –
शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष हो वजन 45 किलोग्राम से ऊपर हो हिमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 डिसिलिटर या इससे अधिक हो हर तीन माह के अंतराल में पुरुष तथा हर चार माह के अंतराल में महिला रक्तदान कर सकते है।
रक्तदान से होने वाले फायदे –
नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है ,कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, हार्ट अटैक की संभावना में 90% की कमी होती है, नए ब्लड सेल्स बनने लगते हैं ,मोटापे से बचाव ,लिवर स्वस्थ रहता है, कोलेस्ट्राल का लेवल संतुलित रहता है ,रिसर्च में पाया गया है कि ब्लड डोनेट करने से खुशी मिलती है और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है, रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक समता में बढ़ोतरी होती है।