सक्ती
गौ सेवा समिति सक्ति एवं डभरा पुलिस टीम के द्वारा गौ वंशों को भूचड़ खाने जाने से बचाया गया

सक्ती – सक्ती गौ सेवा समिति संस्थापक एवं राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी प्रदेश महासचिव मयंक ठाकुर ( गौ सेवक) के पास सूचना प्राप्त हुई गौ वंश को गौ सेवकों के द्वारा डभरा थाना अंतर्गत ग्राम चाटीपाली में कुछ लोगों के द्वारा गौ तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था , गौसेवक मयंक ठाकुर ने तत्काल स्थानीय SDoP से सभी जानकारी साझा किया जिसके बाद डभरा SDOP के मार्गदर्शन से सभी गौ वंशों एवं पिकअप वाहन को जप्त कर डभरा थाना लाया गया जहां गौ सेवा समिति सक्ती के द्वारा FIR दर्ज कराया गया एवं डभरा ओर मालखरौदा के सभी स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि ऐसे गतिविधि जहां भी आपको दिखे तो खुल कर आवाज उठाएं उनका विरोध करे पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना देवे।