श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल (पिंटू मुनीराम) ने वार्ड नंबर 7 से पार्षद पद हेतु भाजपा के सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल सामने पेश की अपनी दावेदारी

सक्ती । नगर पालिका चुनाव के आरक्षण के बाद सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है उसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी से वार्ड नंबर 7 सामान्य महिला होने के बाद प्रबल दावेदार के रूप में श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल ( पिंटू ) ने अपनी दावेदारी भाजपा के सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के सामने पेश करी। मिलनसार एवं लोगों के सुख दुख में साथ देने वाली महिला के रूप में दीपा विकास अग्रवाल को देखा जाता है । दीपा के पति विकास अग्रवाल जो कि चर्चित नाम पिंटू (मुनीराम) के नाम से पूरे नगर में जाने जाते है । बच्चे हो छोटे हो बड़े हो हर लोगों के साथ इनके घरेलू संबंध है। ठेकेदारी के व्यापार करने वाले पिंटू जो कि अपनी मेहनत और लगन अपने मिलनसार व्यवहार से जाने जाते है।युवाओं की अच्छी खासी टीम इनके साथ है अगर बीजेपी पार्टी दीपा विकास अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित ही उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।