सक्ती

भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश (बाबा गेवडिन) ने अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों के साथ नगर पालिका सक्ती के कांग्रेस पर्यवेक्षक “हरीश परसाई” के सामने वार्ड नंबर 16 से पार्षद पद हेतु ठोकी दमदारी से ताल

सक्ती –  बिग ब्रेकिंग युवाओं में अच्छी पकड़ और मजबूत दावेदार के रूप में राजेश( बाबा) को देखा जा रहा है राजेश (बाबा)पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन के छोटे भाई भी है.. और युवाओं के साथ साथ बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद बाबा के पास है। हसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राजेश बाबा प्रॉपर्टी डीलर के रूप में नगर में जाने जाते है निश्चित ही इनकी दावेदारी से कांग्रेस पार्टी को वार्ड नंबर 16 में एक मजबूत आर सशक्त दावेदार मिलने जा रहा है अगर कांग्रेस पार्टी वार्ड नंबर 16 से राजेश अग्रवाल बाबा को अपना दावेदार बनाती है तो राजेश बाबा एक मजबूत और सशक्त दावेदार रहेंगे अब देखना यहां ये लाजमी होगा कि क्या कांग्रेस पार्टी इस युवा नेतृत्व पर अपना दाव लगाती है या नहीं।