सक्ती

ब्लूबेल स्कूल में संपन्न हुआ रंगारंग वार्षिकोत्सव “प्रतिबिम्ब 5”

ब्लूबेल स्कूल में संपन्न हुआ रंगारंग वार्षिकोत्सव "प्रतिबिम्ब 5" kshititech

सक्ती ‌।  दिनांक 4/1/25शनिवार को नगर के ह्रदयस्थल में स्थित सक्ती के लोकप्रिय ब्लूबेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में “प्रतिबिम्ब 5 ” स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन बढ़चढ़ कर दिया, इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां विद्यादायनी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ , अतिथियों के द्वारा दिया गया और स्कूल,स्कूल के बच्चों तथा स्टाफ गण को शुभकामनाएं देते हुए अपनी इस वार्षिकोत्सव प्रतिबिम्ब के 5वे वर्ष के बधाई एवं आने वाले वर्ष में उन्नति के कामनाएं की।  तत्पश्चात छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति की शुरुआत की जहां भारत देश के विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्य, कव्वाली, शिव तांडव की मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने रंग बिरंगे पोशाकों में दी जहां सबसे छोटे प्ले क्लास के बच्चे अपने अपने पापा के साथ मंच साझा किया जो देखने लायक थी कोई मिल गया,और पुष्पा के थीम सॉन्ग में भी प्रस्तुति देखने लायक थी इसी क्रम में बाल श्रमिक के थीम में बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी क्लास थर्ड फोर्थ फिफ्थ के बच्चों के द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक रही,कव्वाली के गाने में बच्चों में मनमोहक व चुटकुले अंदाज में प्रस्तुति काफी सुंदर रही , छत्तीसगढ़ लोक नृत्य के साथ ही इस संध्या का समापन हुआ जो बहुत ही मनमोहक था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  त्रिलोकचन्द जायसवाल डायरेक्टर वंदना ग्रुप, श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ,समाजसेवी, दिगम्बर प्रसाद चौबे अध्यक्ष जिला बार कौंसिल सक्ती के साथ स्कूल के डायरेक्टर सुश्री अलका जायसवाल,समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका जायसवाल, स्कूल के प्रिंसिपल नीलम जायसवाल के साथ स्कूल स्टाफ मुस्कान खेतान,पिंकी ,खुशबू ,मोना, प्रिया, जया,उमा, किरण पटेल, ईशा के साथ साथ सभी बच्चो के गणमान्य पालकगण अपने पूरे परिवार के साथ अपने नन्हें मुन्हें बच्चो की प्रस्तुति देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

ब्लूबेल स्कूल में संपन्न हुआ रंगारंग वार्षिकोत्सव "प्रतिबिम्ब 5" kshititech