सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती की अध्यक्ष बनी अल्का कंवर

सक्ती ‌। सेवा कार्यों में अग्रणी आंल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती क्लब के अध्यक्ष पद पर लीनेस अल्का कंवर, सचिव लीनेस भगवती देवांगन , तो वही कोषाध्यक्ष के लिए लीनेस पूनम साहू को सत्र 2025 के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अल्का कंवर ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के अनुसार एवं सभी सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से क्लब के कार्यों को सक्रियता सेके साथ करेंगी। इस अवसर पर पूर्व एरिया आफिसर लीनेस लता नायक, शालू पाहवा, मंजू जायसवाल, राम कुंवर साहु , विजया जायसवाल, अनीता सिंह एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।