सक्ती

मेरे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही है मेरी पूंजी, अपने जन्मदिन पर बोले नेता प्रतिपक्ष महंत

कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के बीच मनाया महंत ने अपना जन्मदिन

सक्ती – छत्तीसयगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एव विधानसभा क्षेत्र सकती के विधायक डॉ चरण दास महन्त ने 13 दिसम्बर को अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं एवँ विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर मनाया,डॉक्टर चरण दास महन्त 13 दिसम्बर को जन्मदिन के अवसर पर सुबह अपने गृह ग्राम सारागांव में सुबह अपने पिता स्व श्री बिसाहू दास महन्त माता स्व श्रीमती जानकी देवी महन्त को पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारिक एवँ वरिष्ठ जनो के साथ मनाया, उसके पश्चात तुर्रीधाम पहुंच कर पूजा अर्चना किया वहाँ से 12बजे सकती पहुँचकर थाना के पास हनुमान मंदिर महामाया मन्दिर में पूजा अर्चना की मुख्य कार्यक्रम स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान पहुँचकर स्व श्री बिसाहू दास महन्त के आदम कद मूर्ति में माल्यार्पण के पश्चात वैदिक ब्राह्मणो द्वारा प भोलाशंकर तिवारी के साथ मंत्रोपचार द्वारा स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात बिशल केक को परिवार जनों सांसद ज्योत्सना महन्त, सूरज महन्त, नरेश गेवाडीन, विधायक बालेश्वर साहू, पूर्व विधायक मंत्री नोवेल वर्मा पूर्व विधायक आशिष सिंह जिला कॉग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी महापौर कोरबा प्रसाद पुर्व विधायक मोहित केरकेट्टा जिला कॉग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल गुलज़ार सिंह जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि समर सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रशान्त मिश्रा श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल सभापति श्रीमती रिंकू अग्रवाल बन्टी धनजल धीरेंद्र बाजपेयी रघुराज पाण्डे डॉ परस शर्मा घनश्याम पाण्डे मनोज़ जायसवाल पीयूष राय विष्णु तिवारी अशोक यादव गुरुदेव चौधरी विशाल जांगड़े अमित राठौर राजीव जायसवाल रोहित यादव गीता देवांगन कौशिल्या कमलेश विजया जायसवाल मेनका जायसवाल साधेश्वर गवेल सरवन सिदार राइस किंग खूंटेउगेन्द्र अग्रवाल सुदेश शर्मा मयंक स्वर्णकार चान्दनी सहिस विभा यादव सम्मे लाल गवेल हीरा साय यादव महबूब खान दिग्म्बर चैबे विधानसभा क्षेत्र सकती के पोलिंग बूथ के कॉग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि विधायक गण पूर्व विधायक नगर एवँ ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न समाजों के वरिष्ठ जन एवँ जिले के अलावा कोरबा रायगढ़ बिलासपुर जी पी एम से आये शुभचिंतको के साथ अपना जन्मदिन मनाया,इस अवसर पर डॉ चरण दास महन्त ने कहा कि वरिष्ठ जनो का आशीर्वाद एवँ मेरे कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी हैं कलेक्टर कार्यालय के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भोग भंडारा की व्यवस्था रखी थी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं महिलाओं ने भोजन किया डॉ चरण दास महन्त ग्रामीण क्षेत्रों एवँ अन्य जिलों से आये कॉग्रेस नेताओं एवँ कार्यकर्ताओं की बधाई देने वालो को भीड़ कम होने का नाम ले रही थी उनके पुत्र सूरज महन्त आये अतिथियों ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को भोजन कराने में लगे थे सकती जिला बनने के पास डॉ महन्त के जन्मदिन का पहली बार इतना जलसा रहा।