सकती जिले के उपार्जन केन्द्रों में बफर स्टाॅक से अधिक धान जाम

सक्ती – समर्थन मूल्य पर बीते 14 नवम्बर से धान की खरीदी चल रही है। सभी उपार्जन केन्द्रो में धान की आवक हो रही है, किन्तु धान का उठाव नहीं होने के कारण उपार्जन केन्द्रों में धान बफर लिमिट से अधिक हो पार हो चूका है। ऐसे में कई केन्द्रो में तो अतिरिक्त धान को रखने की जगह नही है। ऐसे स्थिति में समितियों के द्वारा धान उठाव का इंतजार किया जा रहा है। वही, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी तेजी से चल रही है। सभी उपार्जन केन्द्रो में बफर लिमिट 7000 क्विंटल से अधिक रखी गई है, लेकिन धान उठाव नहीं होने के चलते बफर लिमिट से पार हो चूका है। केन्द्रों में सीमित जगह होने के कारण जाम की स्थिति बन रही है। धान की खरीदी केंद्र रायपुरा की बात करें तो यहां पर अभी तक लगभग 11000 क्विंटल से ऊपर की खरीदी हो चुकी है। लेकिन धान का उठाव नहीं हो पा रहा है । केन्द्रो में धान की मात्रा बफर लिमिट से अधिक होने के कारण केन्द्र प्रभारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ पड़ रहा है ,हालांकि कुछ उपार्जन केंद्रो मे धान उठाव के लिए डीओ कट गया है ।