केरा में ग्राम्य भारती जिला समिति की सभा का आयोजन हुआ

सक्ती । वर्तमान समय में ग्राम्य भारती विद्यालयों की दशा में सुधारना व उनको सशक्त बना समाज में खड़े करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है, यह बात सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के व्यवस्थापक चित्रंजय पटेल, अधिवक्ता ने ग्राम्य भारती जिला समिति के साधारण सभा को संबोधित करते हुए कहा। आज सरस्वती शिशु मंदिर केरा के सभागार में वार्षिक साधारण सभा में आय व्यय बजट, कोविड के दरम्यान बंद विद्यालयों के पुनः संचालन एवम प्राचार्य प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक आदि के संबंध में विचारोपरांत निर्णय लिया गया कि आगामी जुलाई में प्राचार्य प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक सक्ती संकुल में आयोजित किया जावेगा।
सभा के अंत में आचार्य राजेंद्र शर्मा ने ग्राम पिहरिद के बालक व सरस्वती शिशु मन्दिर के विद्यार्थी राहुल साहू के स्वस्थ बाहर निकलने के लिए मंगल कामना करते हुए गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप कराया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में देव पूजन के बाद सचिव देवप्रसाद तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन का पठन किया तो वहीं अध्यक्ष पुरंदर ने नए सिरे से विद्यालयों को खड़े करने पर जोर दिया। आभार व संचालन समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी ने किया।सभा में विद्याधार शुक्ला (केरा), घासीराम बंसल (बाराद्वार) के साथ ग्राम्य भारती जिला समिति के सदस्य व समन्वयक नवल तिवारी, बलीराम लाहिमोर उपस्थित रहे। भोजन व्यवस्था केरा विद्यालय के प्राचार्या व बहनों ने संभाली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि प्राचार्य प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक में प्रथम बार उन्हें सम्मानित करने की योजना है इसलिए सभी विद्यालयों की उपस्थिति अनिवार्य की रखी गई है।