सक्ती

नगर के ब्लूबेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

नगर के ब्लूबेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं प्रतियोगिताएं की गई आयोजित kshititech

सक्ती ‌। नगर के ब्लूबेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में फायर लेस कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे स्कूल के क्लास एलकेजी से 5th तक के सभी बच्चो ने बड़ चढ का भाग लिया, जिसके अंतर्गत बच्चो ने बिना आग जलाए ही रेसिपी बनाने का चैलेंज लिया इसमें सभी बच्चों एक से बढ़ के एक खाने एवम पीने की सामग्री बनाई गई जिसमें बच्चों के द्वारा केक, फ्रूट सलाद,विभिन्न प्रकार के पानशेक,चाट,डोनेट्स,मिठाई ,भेल,चना चूर ,गुपचुप चाट आदि प्रमुखता से बच्चो के द्वारा ही स्कूल में बनाया गया और स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चों को खिलाया गया तथा प्ले, बाल दिवस के अवसर पर नर्सरी के बच्चे चाचा नेहरू के गेटअप स्कूल आए थे। तथा स्कूल की प्रिंसिपल जायसवाल जी ने कहा कि हमारे यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता है एवं प्रतियोगिताओं को आयोजित कराकर उनमें कॉन्फिडेंस लाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

नगर के ब्लूबेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं प्रतियोगिताएं की गई आयोजित kshititech