सक्ती
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी में बाल दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम

सक्ती । बाल दिवस के अवसर पर आज शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी में सभी छात्र/छात्रों द्वारा पं जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर बाल दिवस पर अपना अपना विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात छात्र एवं छात्राओं का अलग अलग 100 मीटर दौड़ तथा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ कक्षागत इंडोर खेल आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।