सक्ती

कलार समाज सकती परीक्षेत्र ने मनाया सहस्त्रबाहु जयंती

सक्ती  – कलार समाज शक्ति एवं छत्तीसगढ़ कलार महासभा द्वारा तुर्रीधाम स्थित सहस्त्रबाहु मंदिर में आज 8 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर पूजा पाठ एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तुर्री धाम स्थित भगवान सहस्त्रबाहु के मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें समाज के अलावा आसपास के बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर शक्ति जिला के छत्तीसगढ़ कलार सभा महासभा के अध्यक्ष गिरधर जायसवाल ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु भगवान विष्णु के ही अवतार हैं और कलार समाज के आदि पुरुष हैं हर वर्ष पूरे देश में कलार समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती जोर शोर से मनाया जाता है सामाजिक एकता और सामंजस्य के लिए यह पर्व समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है छत्तीसगढ़ में एकमात्र तुर्री धाम में ही भगवान सहस्त्रबाहु का मंदिर निर्माण कराया गया है कलार समाज की उक्त मंदिर पर बड़ी आस्था है इस अवसर पर कलार समाज के संरक्षक त्रिलोकचंद जायसवाल कलार महासभा सकती के सचिव विजय जायसवाल महामंत्री रामनाथ जायसवाल पूर्व अध्यक्ष लेख राम जयसवाल सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l