सक्ती

नवधा चौक सक्ती में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

  सक्ती – नवधा चौक सक्ती में 7 नवंबर से दोपहर 2 बजे को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास पं. कृष्णा तिवारी के मुखार विंद से कथा का वाचन होगा। भागवत कथा का आयोजन सास बहू साड़ी, सक्ती के संचालक श्रीमती हुलसी देवांगन, मनेन्द्र कुमार देवांगन द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा कथा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण करने और पुण्यलाभ अर्जित करने लोगों से आग्रह किया गया है।