नहीं रहे सक्ती के नरेंद्र ठाकुर AD ,एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर में हुआ उपचार के दौरान निधन
एडी के नाम से लोगों के बीच थे लोकप्रिय

सक्ती – सकती शहर के प्रतिष्ठित नागरिक वार्ड क्रमांक- 12 नवधा चौक निवासी नरेंद्र ठाकुर AD का आज दिनांक-4 नवंबर 2024 दिन- सोमवार को राजधानी रायपुर के एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया, वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ,तथा उनका उपचार जारी था, श्री नरेंद्र ठाकुर का अंतिम संस्कार आज दिनांक-04 नवंबर 2024 द8न-सोमवार को शाम 5:30 बजे मुक्तिधाम शक्ति में किया गया, नरेंद्र ठाकुर गौ सेवा समिति सकती के संस्थापक मयंक ठाकुर के पूज्य पिता थे एवं शहर के प्रतिष्ठित विष्णु सर्विस सेंटर में दशको तक उन्होंने सेवाएं दी तथा अपनी व्यवहार कुशलता से वे लोगों के बीच में AD के नाम से जाने जाते थे, नरेंद्र ठाकुर के निधन पर जहां लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तो वही वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए, नरेंद्र ठाकुर के निधन पर गौ सेवा समिति शक्ति सहित विभिन्न संस्थाओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है